बलिया, उत्तरप्रदेश 31 अगस्त: संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश अकादमी पुरस्कार से सम्मानित बिरहा के भीष्म पंडित परशुराम यादव जी दुनिया में नहीं रहे। लोक संस्कृति व जीवन के आदर्श का आज अचानक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में निधन हो गया। बिरहा जगत में सत्य की स्वीकारोक्ति करते हुए छायावादी रचनाओं के साथ छंद अलंकार पिंगला ककहरा,आधर, जंजीरा और मंच से उतरने के बाद हंसकर यह कहना कि लिखने वाले ने जो लिख दिया है कुछ छोड़ ही नहीं है आगे और कौन क्या लिखेगा ऐसी स्वीकार करने की परंपरा बिरहा जगत में केवल श्री परशुराम जी में ही संभव था। वह सत्य को बड़ी सहजता से स्वीकार कर लेते थे,बिरहा और भोजपुरी की रीड थे परशुराम जी, बिरहा जगत में जितनी महारत थी उतना ही भोजपुरी धुन की रचना में। देश की जानी मानी कैसेट कंपनियों से लगभग सैकड़ो कैसेट जारी हुई महाभारत रामायण वेद पुराण तथा समसामयिक घटना चक्र पर समाज को संदेश देने वाले गीतों का प्रसार परशुराम जी करते रहे उत्तर प्रदेश सरकार ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था और हाल ही में काशी में बिरहा उत्सव में 18 19 जून को अस्सी घाट पर प्रमुख कलाकार के रूप में आपका गायन भी हुआ था। संवेदना प्रकट करते हुए वाराणसी के मशहूर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक डॉ मन्नू यादव, मीरा मूर्ति, सुपर कैसेट टी-सीरीज के लोक संगीत निदेशक दीप तिवारी, लोक गायक गोपाल राय, वीरजय सिंह, बबलू बावरा,दुर्जन, त्रिभुवन तिवारी, आदि उपस्थित रहे, उनके पैतृक निवास कोटवा नारायणपुर बलिया में अपार भीड़ अपने लोकप्रिय गायक के दर्शन हेतु उमड़ी रही।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 1, 2023
- 12:09 pm
- No Comments
बलिया के सुप्रसिद्ध लोक गायक पंडित परशुराम यादव नहीं रहे
Share this post: