श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक सास ने अपनी ही बहू के साथ गैंगरेप कराया। रेप करने वालों को खुद घर बुलाया और उसके बाद उन्हें अपनी बहू के पास कमरे में भेज दिया। सास बाहर पहरा देती रही। इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देकर दोनों आरोपी फरार हो गए, लेकिन कुछ दिन के बाद पीडि़त महिला के पति को इसका अंदाजा लगा तो अब आरोपियों के खिलाफ जिले के पदमपुर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने गोपी राम बिश्नोई और परमजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पदमपुर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली 55 साल की महिला का गांव के गोपी राम और परमजीत के साथ अवैध संबंध है। कुछ दिन पहले महिला के बेटे की शादी हुई थी और शादी के 2 साल बाद भी बहू को कोई संतान नहीं हुई। उधर परमजीत और गोपी राम बुजुर्ग महिला की बहू पर गंदी नजर रखते थे। बहू को पता था की सास के इन दोनों के साथ अवैध संबंध है। सास ने बहु को धमकाया था कि अगर परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी तो अंजाम बुरा होगा।
बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा
3 दिन पहले सास और बहू में बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ । इस झगड़े के बाद सास ने बहू को धमकाया और कहा कि अब तेरा इलाज में खुद करुंगी। उसके बाद सास ने परमजीत और गोपी राम को घर बुलाया। उस समय बहू अपने कमरे में आराम कर रही थी। सास ने दोनों को अंदर भेज दिया और खुद बाहर पहरा देने लगी। बहू से गैंगरेप करने के बाद दोनों आरोपियों ने सास के सामने बहू को धमकाया,अगर इसकी जानकारी किसी को भी दी तो पति की हत्या कर देंगे।
घर आया पति ने पत्नी ने बताई पूरी कहानी
पति काम से लौटा तो बहू ने इसकी जानकारी अपने पति को दी और अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है । दोनों आरोपी फरार है। सास का भी नाम रिपोर्ट में दर्ज है।