फॉलो करें

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद युनूस, राष्टपति श्हाबुद्दीन ने दिलाई शपथ, 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली

31 Views

ढाका. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख मोहम्मद युनूस को बनाया गया है. उन्होने आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 50 मिनट पर शपथ ली. उन्होने राष्टपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पद की शपथ दिलाई. इसके अलावा 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली. अंतरिम सरकार में यूनुस के अलावा 16 सदस्य होंगे.

अंतरिम सरकार में मोहम्मद यूनुस के अलावा सालेह उद्दीन अहमद, डॉ आसिफ नजरुल, अदिलुर रहमान खान, हसन आरिफ, तौहीद हसन, सइदा रिजवाना हसन, फरीदा अख्तर, खालिद हुसैन, छात्रनेता नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद, शखावत हुसैन, सर्पोदीप चकमा, बिधान रंजन रॉय, नूरजहां बेगम, शर्मिन मुशीद व फरूक ए अजाम भी शामिल होंगे. इनमें से सर्पोदीप चकमा, बिधान रंजन रॉय और फरूक ए अजाम को छोड़कर बांकी 13 सदस्यों ने आज राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली है. बांकी तीन सदस्यों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.

शपथ ग्रहण समारोह में करीब 400 लोग शामिल हुए है.  वहीं अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर बनने के बाद मोहम्मद यूनुस स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में रहेंगे. क्योंकि हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद प्रदर्शनकारी पीएम आवास गणभवन में घुस गए थे. उन्होंने यहां तोडफ़ोड़ की, जिसके कारण अभी गणभवन रहने लायक नहीं है. लिहाजा स्टेट गेस्ट हाउस को चीफ एडवाइजर का आवास बनाया जा रहा है. दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएसएफ ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे करीब 1500 बांग्लादेशियों को रोका है. इनमें से 1 हजार लोग बिहार और 500 लोग पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रास्ते भारत आ रहे थे. घुसपैठ को देखते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ अलर्ट हो गई है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल