73 Views
गुवाहाटी 9 अगस्त: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा की आज दिन में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें वर्तमान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उनके घर जलाए जा रहे हैं, उनकी दिनदहाड़े जिहादियों द्वारा हत्या की जा रही है। हिंदू औरतों तथा बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहे हैं तथा उनकी दुकानों को तोड़कर सामान लूट रहे हैं। यह मानवता को तार तार करने वाली तथा दिल दहला देने वाली घटनाएं रोज हो रही हैं। छोटे-छोटे नाबालिक बच्चों के साथ 20-30 जिहादी आतंकियों के द्वारा बलात्कार करके उन्हें मार दिया जाता है। छात्र आंदोलन के आड़ में जमात के कट्टरपंथी बेरहमी से हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं। बांग्लादेश में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो जहाँ हिंसा तथा अराजकता की घटना न हुई हो। समय-समय पर निरंतर दंगों के कारण आज यह परिणाम है कि बांग्लादेश में 1971 में 32% हिंदू थे, आज 7% से भी कम हिंदू बचे हैं। वह भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार बन रहे हैं। प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल ने बताया कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान ऑफिस, प्रतिष्ठान महिलाएं, बच्चियों तथा उनके आस्था के केंद्र इस्कॉन मंदिर, काली मंदिर तक सुरक्षित नहीं है। इस्कॉन मंदिर को जला दिया गया है। वहां पीड़ित हिंदुओं की हालत बद बदतर है जो अत्यंत चिंतनीय विषय है। विश्व समुदाय तथा मानव आयोग की यह जिम्मेवारी है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा एवं जानमाल की रक्षा के लिए तुरंत प्रभावित व आवश्यक कार्रवाई करें तथा भारत सरकार से आग्रह है कि वो उचित कदम उठायें। बांग्लादेश में जो नई सरकार बनी है वो भी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए शीघ्र प्रभावी कारगर कदम उठाए।
इस बैठक में परिषद के अध्यक्ष श्री राधे श्याम तिवारी, सचिव अभय घोषाल, सह सचिव के.एन.सिंह, परमानंद गोयल, विमल अग्रवाल, तनसुख राठी, कमलेश गोयल, शिव सोनी, विजय सिंह सुराणा, श्रीनिवास तिवारी, मनोज केडिया,भँवर लाल अग्रवाल, विष्णु साबू ,गोविंद करमचंदानी, विश्व हिंदू परिषद के नटवर अग्रवाल आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे। ये जानकारी प्रेस में मीडिया प्रभारी तनसुख राय राठी ने दी।