कछार (असम), 27 सितंबर (हि.स.)। कछार पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आज बताया कि बीती रात बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काटीगोरा के नाथनपुर में छापा मारकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की गई। गुप्त सूचना के आधार पर कलैन पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपी की 147वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक महिला के पास से ब्राउन शुगर के 16 पैकेट जब्त किए।
जब्त ब्राउन शुगर का वजन करीब 190 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये है। कलैन थाने की पुलिस और असम राइफल्स को नाथनपुर के कुख्यात ड्रग्स डीलर अल्फाज उद्दीन और उसकी पत्नी हसना बेगम के घर में भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जमा होने की सूचना मिली थी। इसकी पुष्टि होने के बाद बीती रात को कलैन थाना प्रभारी अविजित बरुवा के नेतृत्व में अल्फाज उद्दीन के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।