70 Views
नगांव (असम), 30 मई । नगांव जिले के कामपुर इलाके में बरसात के बाद नदियों में आए उफान की वजह से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार कई दिनों से हो रहे बरसात के वजह से कार्बी लांग्पी जल विद्युत परियोजना के सात गेट खोल दिये गये हैं।
जल विद्युत परियोजना के गेट खोले जाने की वजह से कई तटबंध टूट गए हैं। तटबंध टूटने की वजह से कसूवा, सिंगीमारी, माधवपड़ा, लंजाप, जूरीपार, सिमलुगुड़ी समेत कई गांवों में बाढ़ का पासी घुस आया है। लोग ऊंचे स्थानों पर आश्रय लेने को मजबूर हैं।
वहीं कई जगहों पर सड़क के ऊपर पानी बहने की वजह से लोगों का यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार से हर संभव मदद मुहैया कराएं जाने की जाने की गुहार लगाई है।