98 Views
इस साल की विनाशकारी बाढ़ ने काछाड़ जिले के शिलकुड़ी चाय बागान को काफी नुकसान पहुंचाया है। शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक बिकाश पटेल ने संवाददाता को बताया कि इस बार विनाशकारी बाढ़ ने शिलकुड़ी चाय बागान के शिलकुड़ी सहित धरमखाल, दुर्गाकोना और भोराखाई डिबिजन के विभिन्न क्षेत्रों में 80 हेक्टेयर भूमि को प्रभावित किया है, बाढ़ से कुल 20 हेक्टेयर जमीन पर फसल बर्बाद हो गया है, इसे बचाने की कोशिश की गयी मगर बचाया नही जा सका।डूबे हुए और 60 हेक्टेयर भूमि से पौधे को बचाने की कोशिश किया जा रहा है। श्री पटेल ने बताया कि मई और जून में बाढ़ के चलते 50,000 किलोग्राम चाय का उत्पादन नहीं किया जा सका और बाढ़ से बगीचे में कुछ श्रमिक क्वार्टर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।