281 Views
बीएम शुक्लावैद्य,बिहारा: गराग्राम बाबुर बाजार नशामुक्त समिति ओर बिक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र की संयुक्त पहल पर शुक्रवार को सोनापुर में एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बिक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र की टीकाकरण टीम की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह सात बजे से कोविड टीकाकरण शुरू हुआ। उस दिन लगभग २०० लोगों को टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया था। दोपहर के आसपास टीकाकरण शिविर में एक महिला के कोविड पोजिटिव पाए जाने की सूचना मिली। बिहारा पुलिस चौकी के प्रभारी लावन्य बरो ने अपने पुलिस बल के साथ शिविर में शांति व्यवस्था बनाए रखी। शिविर में बिक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र की ओर से अर्चना दास, रामला बेगम, आल्पना चन्द, फैजुर रहमान बरभुइयां आदि मौजूद रहे। शिविर का संचालन मे गाराग्राम बाबुर बाजार नशामुक्त समिति के ओर से समिति के अध्यक्ष माखन चन्द, उपाध्यक्ष पूरबी पाल, संपादिका नमिता दे, सामाजिक कार्यकर्ता नृपेंद्र सूत्रधर (लक्ष्मी), स्वप्ना सूत्रधर, झाली दे, गौरी पाल, गोविंद पाल, बीडीपी सचिव संजित दास, सावित्री सूत्रधर, उषा दास, अशोक दास, संजीता दे सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।