फॉलो करें

बाराक घाटी तेली साहू समाज की बैठक पकरिया बाबा मंदिर  (फनाई) में आयोजित हुआ ।

285 Views
बाराक घाटी तेली साहू समाज की बैठक पकरिया बाबा मंदिर  (फनाई) में आयोजित हुआ । जिसमें बाराक घाटी के साथ त्रिपुरा के भी प्रतिनिधि सम्मिलित हुए । बैठक का मुख्य उदेश्य रहा समाज मे शिक्षा का स्तर सुधारना, नशा मुक्त समाज बनना , सिलचर शहर में एक साहू भवन का निर्माण करना , समाज के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना । गरीब बच्चे जो नही पढ़ पाते है उनको आगे की शिक्षा पर समाज के तरफ से योगदान करना । सभा मे रामकृष्ण नगर के c o satish prasad gupta     भी बहुत अच्छा विचार दिए कि आप सब कैसे एकजुट होकर समाज के लिए सरकारी सुविधा का लाभ उठा सकते है ।
सिलचर से  राज्यिक कार्यवाहक सभापति मनोज कुमार साह बोले कि हमारा पहला उद्देश्य है समाज को नशा मुक्त बनना । समाज में शिक्षा का स्तर सुधारना , सिल्चर में एक साहू भवन का निर्माण करना हमारी पहली प्राथमिकता है । इरोगमारा से चंदन तेली , आलियांपुर से  छोटेलाल साहू , नुतुन रामनगर से परीक्षित साहू, गोपी साहू,रोहन साहू ,बरखोला से श्यामशुन्दर साहू, लालामुख से सूरज साहू , सिंगला से किरण कुमार तेली ,सलगोई से रंजीत तेली ,श्री राम तेली, राधेश्याम साहू ,संजू तेली, दया शंकर साहू, विद्यासागर तेली, रामदेव तेली,कनाई तेली,जयप्रकाश साहू रामानंदसाहू ,बिजय साहू, अशोक साहू ,मिलान साहू, कोमल साहू ,रंजीत साहू, धर्मनगर से रामराज तेली । राजू साहू (हाफलौंग) राजू साहू (अनिपुर) ,दिलीप साहू, बिमल साहू रतनलाल साहू (फनाई),शंकर साहू ,पाना लाल साहू ,श्री किशुन साहू, मधुसूधन साहू ,हरिहर साहू रूपनारायण तेली , जया रानी साहू चीरागी  से बिद्या तेली, प्रमेशर तेली, रामाधार तेली, पाखिचेरा कुलदीप तेली.मगुरा काशी प्रसाद तेली.,निवा राजकुमार तेली, बीरबल तेली. आणिपुर से अभिषेक साहू ,बाराक घाटी के सभी क्षेत्रों से सैंकड़ो लोग सभा मे उपस्थित हुए । सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने आंगिरबोन्द निवासी समीरण साहू को बधाई दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की क्योंकि अभी वह अभिनय के क्षेत्र में काम कर रहे है अगले वर्ष तक उनका भोजपुरी फ़िल्म आने वाली है जो पूरे बाराक के लिए गर्व की बात है । सभा का संचालन सलगोई के रंजीत तेली ने किया । सभा के बैठक का आयोजन आंगिरबोन्द के समीरण साहू , चंदन तेली , अशोक साहू, मिलन साहू ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल