लखीपुर, 26 अगस्त: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के राजाबाजार विकास खंड के अधीन, बालाधन -कनकपुर गांव पंचायत इलाके में रिएक्ट नामक संस्था ने पहाड़ी इलाकों में जल संरक्षण के लिए एक बड़ी पहल की है। संगठन ने लखीपुर के राजाबाजार विकास खंड के अंतर्गत बालिधन-कनकपुर जीपी में जल संरक्षण के लिए पहल की है। शनिवार को ‘डिका-चिरी वाटरशेड’ नामक परियोजना का काम आधिकारिक तौर पर शुरूआत किया गया। नाबार्ड के तहत इस परियोजना के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ कृषि और पशुपालन में जल संरक्षण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने जल संरक्षण करके किस प्रकार, सूखे के मौसम में भी खेती किया जाएगा, तथा स्थानीय लोगों को इस योजना का लाभ किस प्रकार मिलेगा, इन मुद्दों को सविस्तार जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि ये संस्था देश के अन्य अनेक राज्यों में अपना काम बखूबी कर रहा है साथ ही आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और भी ऐसे वाटरसैड बनने का आश्वासन दिया।आज के इस कार्यक्रम में नाबार्ड गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक नवीन डिगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। काछाड़ डी डी एम रविशंकर लिकमाबम, एल डी एम दिनेश कुमार गुप्ता, रिएक्ट के अध्यक्ष विनय भारद्वाज, शिवशंकर दे और मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 27, 2023
- 11:53 am
- No Comments
बालाधन -कनकपुर गांव पंचायत में रिएक्ट संस्था ने पहाड़ी इलाकों में जल संरक्षण के लिए की बड़ी पहल
Share this post: