फॉलो करें

बालार्क प्रकाशन द्वारा शिलचर का प्रथम भोजपुरी कवि सम्मेलन आयोजित

268 Views

24 फरवरी, शिलचर: आज 24 फरवरी गुरुवार को शिलचर, ईटखोला कछाड़ हाईस्कूल रोड स्थित अशोक वर्मा जी के निवास पर बराक घाटी के प्रथम भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक वर्मा, सुरेश चंद्र द्विवेदी, अन्नपूर्णा देवी वर्मा, नरेश बरेठा, दिलीप कुमार और बाबुल नारायण कानू ने काव्य पाठ किया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अशोक वर्मा और संचालन बाबुल नारायण कानू ने किया। दिलीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सादे और संक्षिप्त कवि सम्मेलन में वीर रस, करुण रस, हास्य रस, भक्ति रस का संगम देखने को मिला। सभी ने इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग एनइ 24 के कर्णधार संजीव भट्टाचार्य ने किया।

अन्य एक कार्यक्रम में बालार्क प्रकाशन कार्यालय में अशोक वर्मा जी का बंगला काव्य संकलन ‘जोनाकीर आलो’ का उन्मोचन सुरेश चंद्र द्विवेदी ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल