फॉलो करें

बालार्क प्रकाशन द्वारा हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित

135 Views

22 फरवरी: मंगलवार रात में ईटखोला कछाड़ हाईस्कूल रोड स्थित अशोक वर्मा जी के बालार्क प्रकाशन कार्यालय में बालार्क प्रकाशन द्वारा एक हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आचार्य आनन्द शास्त्री जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन में मंचासीन थे, महुआ चौधुरी व रवि नुनिया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन और सुरेश चंद्र द्विवेदी के द्वारा मंत्रोच्चारण हुआ। बहुत दिनों बाद इस प्रकार काव्य गोष्ठी के आयोजन पर उपस्थित सभी ने संतोष व्यक्त किया।

बालार्क प्रकाशन द्वारा हिंदी कवि सम्मेलन आयोजितअशोक वर्मा जी ने प्रास्ताविक वक्तव्य दिया। मदन सिंघल, सुरेश चन्द्र द्विवेदी, महूआ चौधुरी, आनन्द शास्त्री, अशोक वर्मा, बाबुल नारायण कानू, दिलीप कुमार, डॉ रीता सिंह, अन्नपूर्णा वर्मा, दीप्ति चक्रवर्ती, बिन्दु सिंह, डॉ स्वातिलेखा राय,कमला सोनार, सर्वेश स्वर्णकार, टीना वर्मा और श्वेता वर्मा ने इस कवि सम्मेलन में काव्य पाठ किया। मंचासीन अतिथियों के द्वारा तपोज्योति भट्टाचार्य के सहयोग से बालार्क के दीपावली व नव-वर्ष अंक का विमोचन किया गया।

इसके अलावा कवि, पत्रकार एवं फिल्म के लेखक निर्देशक मदन सिंघल के द्वारा अशोक वर्मा एवं सुरेश चन्द्र द्विवेदी को उत्तरीय एवं स्नेहा टेलिफिल्मस के बंगला लघु फिल्म सादागुड़ा का वीडियो कैसेट प्रदान किया गया। पुरा कार्यक्रम संजीव भट्टाचार्य के एन इ 24 चैनेल के द्वारा रिकार्डिंग किया गया, जिसके लिए आयोजक अशोक वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल