फॉलो करें

बालिकांदी में ‘मेरे युवा भारत’ की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न

107 Views

बालिकांदी में ‘मेरे युवा भारत’ की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न

हाइलाकांदी, 30 अक्टूबर 2025
‘मेरे युवा भारत’ हाइलाकांदी जिला शाखा एवं प्रोग्रेसिव क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को बालिकांदी में सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में अल्गापुर ब्लॉक के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने कबड्डी, फुटबॉल, लंबी दौड़, लंबी कूद और बैडमिंटन जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। मैदान में युवाओं का जोश और प्रतिस्पर्धा का उत्साह देखने योग्य था।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक क्लब के अध्यक्ष अनवर हुसैन लस्कर और सचिव इस्लाम उद्दीन बड़भुइया सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल को युवाओं में शारीरिक शिक्षा और खेल भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
मुख्य अतिथि फैयजुल हक मजुमदार, अबु सुफियान, इकबाल हुसैन, बिजन मोहन नाथ और पवन नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया और अभिभावकों व समाज से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों के चेहरे सफलता और आत्मविश्वास की चमक से दमक उठे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल