94 Views
गुवाहाटी, १२ जून। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को कामरूप मेट्रो जिले में स्कूली बच्चों के बीच नारा लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी सृजन क्षमता का परिचय देते हुए ढेरों नारे गढ़े और ह्वाट्सऐप, ई-मेल समेत विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए अपने-अपने विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों व शिक्षकों को प्रेषित किया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन के लिए राज्य मिशन कार्यालय भेजा गया। कक्षा छठी से आठवीं तक ग्रुप ए और नौवीं से बारहवीं कक्षा तक ग्रुप बी में आयोजित नारा लिखो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़़े उत्साह के साथ भाग लिया। कामरूप मेट्रो जिले के स्कूल निरीक्षक प्रसन्न बोरा के कुशल निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता की संयोजक डीपीओ (स्पेशल एजुकेशन) काकुमोनी हजारिका के इसे सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के आयोजन में डीपीओ रंगमिलन अहमद व कुवली पाठक समेत सभी डीपीओ, सभी सीआरसीसी और विद्यालयों के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया।