फॉलो करें

बिकसित भारत संकल्प यात्रा शक्तिआश्रम ओर प्रतापखाता मे आयोजित मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री उर्खाव गोरा ब्राम्हो उपस्थित

132 Views
मै अब चुनाव नहीं लड़ेंगे साथ कहे की मै राजनितिक मे रहूंगा लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे –मंत्री उर्खाव गोरा ब्राम्हो

कोकराझार, 16 दिसम्बर। बिकसित भारत संकल्प यात्रा कोकराझार जिले के शक्तिआश्रम ओर प्रतापखाता मे आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे असम सरकार के केबिनेट मिनिस्टर उर्खाव गोरा ब्राम्हो उपस्थित थे साथ ही 30 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक लोरेंस इस्लारी, यूपीपीएल के कोकराझार जिले के साधारण सचिव अमूल्य सूत्रधर, सुरेश कुमार  मुसहारी फकीराग्राम मंडल बीजीपी के अध्यक्ष मनोज कुमार राय उपस्थित थे। इस कार्यक्रम मे पीएमवाई, मनरेगा, कृषि, आउस्मान कार्ड, अरुणोदय, यूजला योजना आदि योजना को लेकर चर्चा किया गया साथ ही यह योजना मिलने वाले हिताअधिकारीयों  से  लाभ को लेकर उनका वक्तव्य लिया गया।

 

इसके बाद असम सरकार के केबिनेट मिनिस्टर उर्खाव गोरा ब्राम्हो नें वक्तव्य रखते हुवे कहा की भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द मोदी नें कहा है की भारत देश सब क्षेत्र मे बिकसित होना होगा। बिमारी से इलाज के आभाव मे कोई भी इंसान का जान नहीं जाना चाहिए। भारत सरकार नें देश मे देशवासियो के सुबधा के लिए जो योजना लाया है इन योजनाओं से देश के लोगो को फायदा होगा वही कहे की अगले साल जनवरी से जिनके पास रेशन कार्ड नहीं है उन्हें रेशन कार्ड बितरण किया जाएगा साथ ही पत्रकारो के  साथ हुवे एक साक्षतकार मे असम सरकार के केबिनेट मिनिस्टर उर्खाव गोरा ब्राम्हो नें इस सवाल की एमपी चुनाव मे यूपीपीएल के पार्टी के रूप मे उनके नाम की चर्चा संबंधी प्रश्न के उत्तर मे कहे की मै अब चुनाव नहीं लड़ेंगे साथ कहे की मै राजनितिक मे रहूंगा लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल