164 Views
कोकराझार, 19 नवंबर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत कालझार एलपी स्कूल के मैदान मे आज डिके क्लब के सोजाने से अतवार रहमान मेमोरियल फुटबोल टूनामेंट का आयोजन किया गया। आज ओपनिंग कार्यक्रम मे बिटिआर के एमसीएलए माधव क्षेत्री उपस्थित थे। माधब क्षेत्री ने फुटबाल मैच का उद्घाटन किया। सुरुवाती मैच कोकराझार साईं और गोसाईगाँव गोलोबेल के बिच खेला गया। यहां डीके क्लब के अध्यक्ष दिलबर अली, सालाहकार मकबूल हुसैन यूपीपीएल के नेता जागो नाथ, अमूल्य सूत्रधार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे




















