55 Views
कोकराझार, 16 अक्टूबर। कोकराझार जिले के दोतामा मे आज बिटिसी के नये नियुक्त कार्यकारी सदस्य (EM) प्रकाश बासुमतारी को आरनोई गमछा से दलिया कर्मियों ने सवागत किया गया।

बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रम्हो के जन्मस्थान समष्टि दोतमा से बिपिएफ के मनोनीत पार्थी प्रकाश बासुमतारी ने यूपीपीएल दल के अध्यक्ष और बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो को हराने के बाद बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी ने उपहार के रूप मे प्रकाश बासुमतारी को बिटिसी का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया है कार्यकारी सदस्य का कार्य भार पा कर आज दोतमा स्थित बिपिएफ ब्लॉक कार्यालय मे उपस्थित हुवे यहां कार्यकारी सदस्य (EM) प्रकाश बासुमतारी को आरनोई गमछा से दलिया कर्मियों ने सवागत किया। उन्नति और प्रगति के लिए उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग कामना किये।





















