109 Views
बिटिसी चुनाव को लेकर बीजीपी कार्यकर्ताओ के साथ आज असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल कोकराझार बीजीपी कार्ययाल एक सभा मे उस्थित हुवे इस सभा मे बिटिसी के कार्यकारी सदस्य अरुप कुमार दे, सजल सिंह, एमसीएलए राजीब ब्राम्हो सहित बीजीपी के जिला और मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे इस सभा मे बिटिसी चुनाव को लेकर चर्चा किया गया। इस सभा के बाद पत्रकारो के साथ हुवे एक इंटरव्यू मे मंत्री अशोक सिंघल नें कहा की आज बीजीपी के कोकराझार जिला, मंडल कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक मे शामिल हुवा और सांगठनक स्थिति कैसे मजबूत करें इसको लेकर चर्चा किया गया। जनतायो की आसा आकांशा को लेकर सरकार होना चाहिए इसको लेकर बीजीपी काम कर रहा है। इलाइस को लेकर राजिक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सिद्धांत लेंगे जैसा मार्गदर्शन देंगे वसे काम करेंगे।





















