फॉलो करें

बिधायक रबीराम नर्जरी नें 13 पक़रियोजनायो का आधारसिला स्थापना किया बिटिआर के दोनों सीटों में बिपिएफ की जीत तय -बिधायक रबीराम नर्जरी

59 Views

कोकराझार, 11 मार्च। कोकराझार जिले के 29 नंबर कोकराझार समष्टि के अंतर्गत रबिवार ओर सोमवार को कोकराझार 29 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबीराम नार्ज़री नें गत कल रविवार को दो अंगनाबादी सेंदर ओर पांच सड़क का आधारसिला का फीता काट कर  किया वही आज सोमवार को चार स्कूल के बाउंड्री वाल ओर दो बाथो मंदिर निर्माण कार्य का आधारसिला फीता काट कर किये। सोमवार की सुबह दोतमा के बिजयनगर मॉडल अंगनाबादी सेंटर इसके बाद दोतमा के समधारपारा मॉडल अंगनाबारी सेंटर का फीता काट कर बिधायक रबिराम नर्ज़री नें आधारसिला स्थापन किये इसके बाद एफ एस रोड से लेकर सिंगिंमारी रोड, इसके बाद जगदाई सपटग्राम रोड इसके बाद गोसाईगाँव सप्तग्राम रोड से कचूगाँव रोड इसके बाद गुवाबरी से नालू बस्ती रोड इसके बाद ओल्ड एंटी से कचूगाँव रोड का फीता काट कर कोकराझार 29 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक रबीराम नार्ज़री नें आधारसिला स्थापन किये। इसके बाद आज सुबह बालदियाबाथान हाई स्कूल के बाउंडारी वाल इसके बाद अमृतपुर सेवा आश्रम हाई स्कूल के बाउंडारी वाल इसके बाद हेल हाई स्कूल का बाउंडारी वाल इसके बाद हाबरूबारी स्थित यु एन ब्राम्हो वोकेंसीयल गर्ल्स हाई स्कूल का बाउंडारी वाल का  फीता काट कर आधारसिला बिधायक रबीराम नार्ज़री नें स्थापना किया। इसके बाद बेलगुरी ओर गरदेनपुर बाथो मंदिर निर्मन कार्य का आधारसिला बिधायक रबिराम नर्ज़री नें किया। पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षतकार में बिधायक रबिराम नार्ज़री नें कहा की बिटिआर सरकार बिटिआर में उन्नति मुल्क कार्य ठीक से नहीं कर पाया हैँ ओर जनता इसे आने वाले लोकसभा चुनाव में जबाब देने के लिए तैयार है ओर जनता इस बाद लोकसभा चुनाव में बिपिएफ को वोट देने के लिए तैयार हैँ ओर बिटिआर के  दोनों सीटों में बिपिएफ की जीत तय हैँ।साथ ही कहे की जल्द ही बिपिएफ का उमीदवार का नाम का एलान बिपिएफ के हाईकमान करेंगे।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल