145 Views
हनुमान गढ जिले के प्रतिष्ठित एवं धार्मिक गाँव अनुपशहर के युवाओं ने प्रेमा देवी खन्ना की दो शुशील सुंदर एवं पढी लिखी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहयोग करने का बीङा उठाया तो नियत तिथि तक दो लाख रूपये से अधिक इकट्ठा किया। गाँव से बाहर रहने वाले सुहृदयी लोगों ने भी मुक्त हस्त दान किया। दिनांक 15 दिसम्बर को जसाणा से दो सुदर्शन युवक बरात लेकर आये तो समस्त ग्रामवासियों की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया। पांच युवाओं ने जहाँ स्वागत किया वही दोनों बहनों की विदाई के समय भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय भुगाना राम की मृत्यु दो साल पहले हो जाने से प्रेमा देवी अपनी तीन बेटियों एवं एक छोटे बेटे को पालने के बावजूद बेटियों का सजातीय रिश्ता करके पर्याप्त दहेज एवं सेवा सत्कार से सुषमा एवं आरती की विदाई करते हुए सभी ग्राम वाशियों का आभार व्यक्त किया। जसाणा के बरातियों ने भी अनुपशहर ग्राम को आदर्श ग्राम बताया।