गुवाहाटी (असम), 11 मार्च , जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां राज्य सरकार बिजली का कनेक्शन लगाएगी। बिजली कनेक्शन के नाम पर राज्य सरकार 955 करोड़ रुपये खर्च करेगी। रविवार को देर रात संपन्न हुई असम कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके अनुसार सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट का शिलान्यास 13 मार्च को जागीरोड में होना तय किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से इसकी आधारशिला रखेंगे। किरनचेक समुदाय के लिए विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई। करीमगंज मेडिकल कॉलेज के लिए 674.81 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इनके अलावा कैबिनेट की बैठक में रंगघर ब्यूटी प्रोजेक्ट के लिए 131.71 करोड़ रुपये मंजूरी दी गई। अमीनगांव ओपन स्टेडियम के लिए 380.66 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।




















