110 Views
प्रे.सं.लखीपुर,७ अप्रैल: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिन्नाकांदी घाट पंचमुखी हनुमान मंदिर में ६ अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ,सुबह एक विशाल शोभायात्रा बिन्नाकांदी क्षेत्र के बिभिन्न इलाकों को परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में विराम दिया गया।। पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन और महाप्रसाद का वितरण सुबह से ही चलता रहा।इस दिन के शोभायात्रा तथा पुजन कार्यक्रम में बहुत से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस साल के साथ इस मंदिर का उत्सव दो साल में प्रवेश कर गया है। समिति की ओर से शिवानंद पाण्डेय, जयकरण रविदास, मुकुल रविदास, जितेन भगत, रामजीत गोयाला, काशेन बाउरी आदि ने कहा कि इस महोत्सव का आयोजन जनता से चंदा एकत्रित कर किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं ने इलाके के जनता का आभार व्यक्त किया।