359 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २५ जुन : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के बिन्नाकांदी मन्नान आहमेद एनकाउंटर मामले में अफवाह फैलाने से इलाके में अशांति का माहौल बन रहा है, ऐसा इलाके का लोगों का मानना है।
अपहरणकर्ता मन्नान अहमद के पिता सुमीर अली ने कहा कि उसका बेटे को पुलिस ने पैर में गोली मारी, पुलिस की गोली पैर के बजाय सीने में भी अगर गोली मार दी जाती तो उन्हें ख़ुशी होती। ऐसे दुष्ट का पुत्र का न होना ही अच्छा है, उन्होने उसकी शादी करा दी है, उसकी पत्नी सहित दो संतानें हैं। उस पर दूसरी लड़की भागाकर लाया, इस बात से उनकी आत्मसम्मान पर कलंक लगा है। उन्होंने अपने बेटे को उपयुक्त सजा देने की मांग की। मंगलवार को बिन्नाकांदी बागान इलाके के हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित एक पत्रकार वार्ता में ये बातें कही गई। लोगों ने कहा कि कुछ सामाजिक माध्यमों द्वारा झुठी खबर फैलाया जा रहा कि मस्जिदों सहित घरों में तोड़फोड़ की गई है। पिछले २३ तारीख रात की घटना को लेकर एक दुष्टचक्र अपवाद फैलाकर सामुहिक दंगे भड़काने का प्रयास कर रहा था परन्तु लखीपुर थाना के ओ सी कमलेश सिंह ने दुष्टों की योजनाओं को क्रियान्वित नहीं होने दिया। बिन्नाकांदी इलाके में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं, लोगों के अनुसार वहां कोई भी मस्जिद नहीं तोड़ी गई है। इस दिन के पत्रकार सम्मेलन में बिन्नाकांदी बागान क्षेत्र के लगभग साठ से से ज्यादा संख्यक लोग उपस्थित रहे। उनका कहना था कि किसी भी व्यक्ति को अफवाहें फैलाने या इस विषय पर विवादित कार्यवाही में पाये जाने पर पुलिस द्वारा उपयुक्त कारवाई करने में भरपूर सहयोग किया जाएगा। बिन्नाकांदी की घटना के बारे में पत्रकारों से बात करने वालों में अपहरणकर्ता मन्नान अहमद के पिता सुमीर अली, भा ज पा बिन्नाकांदी मंडल के उपाध्यक्ष किशन रिकियाशन, जोलाहा समुदाय कछार जिले के महासचिव इस्लाम उद्दीन, बिन्नाकांदी भा ज पा मंडल के महासचिव निल्टन रॉय, पूर्व वार्ड सदस्य नुरुल आलम, समाजसेवी दीनबंदु चक्रवर्ती सहित कई अन्य।





















