प्रे.सं.लखीपुर १६ नवंबर: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विन्नाकांदी बागान गांव पंचायत इलाके के सुत्रधर पाड़ा में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग ने बिद्युत सुत्रधर, सतन सुत्रधर, अरबिंन्दु सुत्रधर के फर्नीचर की दुकानों को जलाकर भस्म कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग एक बजे के आस-पास शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग को बुझाने के लिए आस पड़ोस के लोगों ने भरपूर प्रयास किया, बाद में तुरंत लखीपुर अग्नि निर्वापन बाहिनी के सहायता से आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक सबकुछ राख में परिवर्तित हो चुका था। विन्नाकांदी गांव पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि संजय देब, आंचलिक पंचायत सदस्य किसन रिकियासन एवं छोटामामदा गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास आदि ने रात्रि को ही घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस और अग्निशमन विभाग को खबर दी। समाचार पाते ही लखीपुर थाने के ओ सी कमलेश सिंह अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अग्नि निर्वापन बाहिनी को लेकर आग को नियंत्रित किया। आग की चपेट में आने से बिद्युत सुत्रधर और सतन सुत्रधर का आवास पर भीषण क्षति हुई है। इस अग्निकांड से लगभग ३२ लाख रुपए की फर्नीचर सहित उपयोग में लाने वाले कीमती लकड़ियां जल गई है। इधर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने गुरुवार सुबह को घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और आपदा प्रबंधन विभाग में आवेदन पत्र दाखिल करने को कहा तथा अपने ओर से यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
