43 Views
कोकराझार 5 मई। एक नंबर कोकराझार लोकसभा समष्टि के अंतर्गत बिपिएफ के उमीदवार खाम्पा बारगोयारी के होकर फकीराग्राम ब्लॉक के नेता डॉ राजउल करीम, इज़मूल हक, सुल्तान आलम नें चुम्माव प्रचार किया वही फकीराग्राम बिपिएफ ब्लॉक कार्यालय मे हुवे संवादमेल मे फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अध्यक्ष इज़मूल हक नें संवादमेल के माध्यम से जमताओ को बिपिएफ के पार्थी खाम्पा बारगोयारी को भोट देने का अपील किया साथ ही कहा की एक नंबर कोकराझार चुनावी क्षेत्र मे किसी दल के साथ बिपिएफ का कोई मुकाबला नहीं है यहां किं जनता बिपिएफ के साथ है ओर काफ़ी भोट के अंतर से बिपिएफ के उमीदवार की जीत तय है।