कोकराझार 18 मार्चः बिलासीपाड़ा शहर के जाने माने समाजसेवी कपड़ों का व्यवसाय एवं वरिष्ठ नागरिक श्री भंवरलाल जी लुणावत का 84 वर्ष (1942 to 2024 )आयु में निधन हो गया।आप एक मृदुभाषी सरलमना तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे एवं अपने क्षेत्र में एक कुशल व्यवसाय के रूप में जाने जाते थे आप समाज के विभिन्न संगठनों के साथ जुड़े हुए थे आपने बिलासीपाड़ा क्लोथ एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप मे अपनी अतुलनीय सेवाएँ दी इसी के साथ आप मारवाड़ी एसोसिएशन बिलासीपाड़ा के अध्यक्ष भी रहे।धार्मिक कार्यक्रम में भी आप सक्रिय रूप से भाग लेते रहते थे आप श्री साधुमार्गी जैन संघ बिलासीपाड़ा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध कई साल तक अपनी सेवाएँ दी।वर्तमान में भी आप संघ संरक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे आप असम साहित्य सभा के सदस्य भी रहे हैं आप समाज में सभी के बीच “भाई जी”नाम से लोकप्रिय थे छोटे बच्चों से ले कर के बुजुर्ग तक सभी आपको आदर से भाई जी बुलाते थे आप समाज में सभी के आदरणीय व्यक्ति थे सभी आप को पूरा सम्मान देते थे आपका अचानक इस तरह चले जाना ना की मारवाड़ी समाज पुरे बिलासीपाड़ा के लिए अपूर्णीय क्षति है।आने वाले लंबे समय तक आपकी कमी समाज में खलती रहेगी पुरे समाज की भगवान से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरण में शरण दे तथा मोक्ष गामी बनाए।ओम शांति
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 19, 2024
- 11:36 am
- No Comments
बिलासीपाड़ा के वरिष्ठ कपड़े के व्यवसाय एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल जी लुणावत के 84 बर्ष आायु में निधन।
Share this post: