फॉलो करें

बिश्वनाथ हिंदी सेवी संतोष कुमार महतो के मातृ के निधन पर विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं का शोक प्रकाश

70 Views

बिश्वनाथ : विश्वनाथ जिले के  हिंदी सेवी , देश के विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं से जुड़े, प्रतापगढ़ चाय बागान आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक, बिश्वनाथ चारिआलि राष्ट्रभाषा प्रबोध विद्यालय परिचालना समिति के सचिव, शहर समता पुरुष काव्य मंच बिश्वनाथ इकाई के जिला अध्यक्ष, कवि, हिंदी प्रचारक संतोष कुमार महतो के सादगी, असाधारण, सहानुभूति व कर्तव्यपरायण की मूर्ति माताजी हीरा देवी  प्रायः  68 वर्षीय में  4  मार्च  को  नवमी तिथि में  शाम 5:30  बजे विश्वनाथ चारिआलि के नीजी एक  अस्पताल में निधन हो गया।  दिवंगत आत्माओं को विभिन्न सामाजिक संस्था, साहित्यिक संस्थान , शिक्षक समाज,विश्वनाथ जिला संवाददाता संस्था (आजू)श्रद्धांजलि दी। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कठिन और दुखद समय में परिवार को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। पूर्वोत्तर हिंदी साहित्य अकादमी ,शहर समता काव्य मंच प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ चाय बागान आदर्श  विद्यालय, महात्मा गॉंधी राष्ट्रभाषा विद्यालय (डफलागढ़)गहपुर , राष्ट्रीय विद्यालय हाई स्कूल विश्वनाथ चारिआलि , विभिन्न विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के आचार्य व साहित्यकार ने मृत्यु के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दो बेटे, इकलौती बेटी को छोड़  संसार से चल बसी ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल