126 Views
प्रे.स. शिलचर, 4 नवंबर: बिहारी युवा मंच शिलचर द्वारा गंगापुर गांव में छठ व्रतियों को साड़ी, कलसूप नारियल, धूपबत्ती इत्यादि वितरण किया गया।
इस कार्य में बिहारी युवा मंच की ओर से सहयोग करने वाले कार्यकर्ता थे प्रमोद साह, मनोज साह, विकाश कुमार महतो, रौशन ठाकुर, राजू ठाकुर, चंदन साह, मोहन साह, परमेज सिंह, रोहित साहनी, सिंटू कुमार, मनोज साह2 और आदर्श कुमार साह आदि।
प्रमोद साह और विकाश कुमार ने बिहारी युवा मंच के तरफ से शिलचर के छठ व्रतियों को छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। ग्राम वाासियों ने छठ पूजा पर बिहारी युुवा मंच द्वारा पूजा सामग्री वितरण किए जाने पर आभार प्रदर्शित किया। उल्लेखनीय है कि छठ पूजाा पर हर साल पूजन सामग्री आदि वितरण किया जाता है।




















