कटिहार. बिहार के कटिहार के मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास एक नाव पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, नाव में 15 से 16 लोग सवार थे, सभी लोग मजदूर और किसान बताए जा रहे हैं. नाव में सवार होकर सभी मजदूर परवल की खेती के काम से दूसरी पार दियारा जा रहे थे. इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की भी खबर है. हादसे की खबर सुनकर मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं.
ये हादसा बिहार के कटिहार के मनिहारी दिलारपुर के केवला घाट के पास हुआ. कहा जा रहा है कि नाव में 15-16 मजदूर-किसान सवार थे, जो नदी पार करके दूसरी तरफ अपने काम पर जा रहे थे. हादसे में 8 लोगों के लापता होने की भी जानकारी मिली है. मनिहारी एसडीएम डीएसपी, मनिहारी थाना प्रभारी के साथ मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने लोगों से बात की.
नाव में था छेद
हादसे में दो बच्चियों के लापता होने की भी खबर है. दोनों की उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है. इसके अलावा नाव में महिलाएं भी सवार थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार एक किसान सही सलामत वापस आया उसने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार सवार थे, साथ ही नाव में एक छेद भी था, जिससे नाव में पानी भर रहा था. लापता लोगों की तलाश की जा रही है.