फॉलो करें

बिहार के धार्मिक आयोजन में पूर्व भाजपा सांसद को सुनाई पड़ी संत की खरी खोटी

121 Views

अनिल मिश्र. गया। तुमलोग हिन्दुओं को बेचकर राज कर रहे हो। तुमलोग हिन्दुत्व का रक्षक नहीं भक्षक हो। हिन्दु के नाम पर कलंक हो। तुमलोग की नेतागिरी एक दिन खत्म हो जायेगी। यहां लोकतंत्र है राजतंत्र नहीं। ये उक्त बातें औरंगाबाद के निवर्तमान भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह को एक संत ने लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति के दिन पहुंचने पर सुनने पड़ी। जिसका बीडियो सोशल मीडिया पर रविवार से खुब वायरल हो रहा है। दरअसल गया जिले के टिकारी प्रखंड के पंचानपुर (रामेश्वर बाग )में 29जून से चतुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ होकर चल रहा था। यह  यज्ञ  वैष्णव सिध्द पीठ नरहट (नवादा)के मुख्य पीठाधीश्वर और हिन्दू धर्म संसद के सदस्य स्वामी रंगनाथाचार्य के नेतृत्व में शुरू हुआ था। 29जून को प्रारंभ हुए यज्ञ में सबकुछ ठीक ठाक था ।लेकिन 2जूलाई को अपने कुटिया सोये स्वामी रंगनाथाचार्य जी पर कुछ अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। जिससे स्वामी जी इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए। इस हमले कि वारदात के बाद अपराधियों ने यज्ञ स्थल पर कई राउंड फायरिंग भी किया था। उस वक्त स्वामी जी ने इस मामले में पंचानपुर ओपी में मामला भी दर्ज करवाया था। साथ हीं मीडिया को बताया था कि बिहार में साधु संत सुरक्षित नहीं है। लेकिन मेरे प्राण की भी आहूति मुझे देना पड़े लेकिन यज्ञ संपूर्ण और सफल बनाकर रहेंगे। इसी यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को था।इस अवसर पर औरंगाबाद के निवर्तमान भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह स्वामी जी से आशिर्वाद लेने पंचानपुर स्थित रामेश्वर बाग पहुंच गए। लेकिन स्वामी जी के प्राण लेवा हमला से खार खाये और इस घटना के बाद सांसद के पूर्णाहुति के दिन पहुंचने पर खरी खोटी सुनाई। स्वामी रंगनाथाचार्य जी सांसद को आज के दिन आने पर पब्लिसिटी करने का आरोप लगाते हिन्दू होने का प्रमाण शिखा नहीं रखने पर भी भला बुरा कहा। वहीं अपनी राजनितिक फायेदे के लिए पार्टी बदलने का आरोप भी लगाई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल