फॉलो करें

बिहार प्रदेश के गया में एएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से गोलीमार का किया आत्महत्या , जांच में जुटी पुलिस

122 Views
अनिल मिश्र/पटना, 27 मार्च: बिहार प्रदेश के गया में एक एएसआई नीरज कुमार ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार लिया है। इस घटना में एएसआई की मौत मौके पर ही हो गई ।वहीं, इस  घटना के बाद पुलिस बैरक में हड़कंप मच गया ।इस अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही गया जिले के  वरीय पुलिस अधिकारी  बारदात की जगह पहुंच गए ।इस संबंध में बताया जा रहा है, कि पैंतालीस दिनों की छुट्टी पर एएसआई बिहार प्रदेश के लखीसराय  जिले के सूर्यगढा स्थित अपने पैतृक गांव गए थे। छुट्टी बिताकर दो दिन पहले ही योगदान दिया था।
आज अहले सुबह गुरुवार की यह घटना प्रकाश मे आई है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन चल रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा। जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती देर रात बुधवार और गुरुवार की बताई जा रही है। वहीं अपने बैरक के ठीक सामने पार्क में ही जाकर अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या कर लिया फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
 आत्महत्या करने वाले एएसआई की पहचान नीरज कुमार के रुप में हुई है वहीं मृतक एएसआई गया जिले के मुफ्फसिल थाना में पदस्थापित थे। इस बीच गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच और छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल