खगडिय़ा. बिहार के खगडिय़ा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां मानसी थाना क्षेत्र के खिरनिया गांव के पास बागमती नदी में एक नाव डूब गई, जिससे नाव पर सवार सभी 12 लोग नदी में डूब गए। मिली जानकारी के अनुसार अब भी 2 लोगों के लापता होने की बात बताई जा रही है.
बताया जा रहा है की सभी लोग नाव पर सवार होकर परवल तोडऩे के लिए दियारा इलाके में जा रहे थे इसी दौरान नाव डूब गई। डूबे हुए 2 लोगों की खोजबीन स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। एनडीआरडी और एसडीआरएफ़ की टीम को भी सूचना दी गयी है।
नाव डूबने की घटना के बाद खिरनिया गांव में चीख-पुकार मच गयी है। नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गयी है। किसी तरह 10 लोगों को डूबने से बचाया गया। वहीं, दूसरे नाव से 10 लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गांव के लोग अक्सर नाव के सहारे दियारा इलाका में सब्जी तोडऩे जाते हैं।