फॉलो करें

बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा  आज से शुरू,  इस परीक्षा में तेरह लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे, 

262 Views
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हो रही परीक्षार्थियों की तलाशी
अनिल मिश्र/पटना, 01 फरवरी: बिहार प्रदेश में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है ।परीक्षार्थियों के लिए  राजधानी पटना समेत सभी 38 जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में सभी संकायों में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
जिसमें से 6.41 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। आज शनिवार को सुबह 9.30 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई है।पहली पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली जा रही है, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी।
 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे।परीक्षा केंद्र के अंदर पेन और पानी की बोतल के अलावा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है।परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल