फॉलो करें

बिहार विधानसभा चुनाव नौ माह बाद ठंढ में, राजनीतिक तापमान गर्मी के साथ ही शुरू,पक्ष और विपक्ष का सत्ता के लिए पोस्टर युद्ध जारी

82 Views
अनिल मिश्र/पटना, 23 फरवरी: बिहार प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान गर्मी  का मौसम शुरू होते ही चढ़ने लगा  है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर  युद्ध तेज हो गया है। चार दिन पहले बिहार की राजनीति में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाली पार्टी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर के जरिए बिहार में काफी दिनों से सत्ता में कब्जा जमाये जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बेहतर सरकार नहीं चलाने को लेकर तंज कसा गया था।इस पोस्टर के माध्यम से बिहार के सत्ता में बैठे नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड को सर्जरी करते हुए दिखाया गया था।
वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते हुए अपराध और बेहतर प्रशासन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टर के साथ- साथ प्रमुख घटनाओं के फेहरिस्त भी जारी किए गए थे। वहीं उसके बाद अब जनता दल यूनाइटेड ने  भी आज एक पोस्टर के जरिए पूरे लालू-राबड़ी परिवार पर  ही एक साथ निशाना साधा है। इस बाबत जनता दल यूनाइटेड के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार को दिखाया गया है। सभी की तस्वीर इस पोस्टर में है। परिवार के तस्वीरों वाली इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘लालू के बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में…आप अपने बच्चों का भविष्य खराब ना करें।’
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जदयू के आधिकारिक हैंडल पर लिखा गया है, ‘जंगलराज के सूत्रधार लालू यादव के बच्चों का भविष्य सँवारने के चक्कर में आप अपने बच्चों का भविष्य दांव में न लगाएं..याद रखिए। जानकारों की माने तो चार दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जारी इस पोस्टर के जबाब में यह बात कही जा रही है। जिसमें कहा गया था कि बिहार की हालत गंभीर है, वजह तीर है’, नए पोस्टर से राजद का नीतीश सरकार पर हमला किया गया था। दरअसल राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पोस्टर लगाए गए थे। इस पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा । इस पोस्टर पर राजद ने बिहार का नक्शा बनाया है और इसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।इसमें तेजस्वी यादव इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया था।
इसमें  तेजस्वी यादव हाथ में लालटेन लेकर इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में तेजस्वी अपने किए गए वादों को पूरा करते नजर आ रहे हैं।  पटना में चार दिन पहले अलग-अलग जगहों पर यह पोस्टर लगाया गया था।
पोस्टर में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की भी तस्वीर है। इस पोस्टर में तेजस्वी की माई-बहिन योजना का जिक्र किया गया है। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली मुफ्त, सामाजिक पेंशन और युवाओं को तोहफे का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध का जिक्र भी किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, ‘बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है।’
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक पोस्टर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर भी किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तेजस्वी ने बिहार में आपराधिक घटनाओं की लिस्ट भी शेयर की है। इसके साथ ही हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को व मिली भारी जीत के बाद सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी पार्टियों के हौसले बुलंद हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल बिहार में किसान सम्मान निधि समारोह का कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त भी यही से जारी करेंगे। लेकिन विपक्षी दलों और जानकारों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश हीं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+82°F
Clear sky
13 mph
58%
755 mmHg
11:00 PM
+82°F
12:00 AM
+81°F
1:00 AM
+81°F
2:00 AM
+79°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+77°F
5:00 AM
+75°F
6:00 AM
+77°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+86°F
9:00 AM
+90°F
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+100°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+99°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+86°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल