फॉलो करें

बिहार: 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के बाद बीपीएससी ने किया रद्द, नोटिफिकेशन जारी

155 Views

पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दरअसल 15 मार्च को बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (Tre 3.0) ली थी, जिसके बाद इस परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के मामले सामने आए थे.

इस मामले की जांच बिहार पुलिस कर रही है और परीक्षा में हुए पेपर लीक समेत सेटिंग करने वाले गिरोह को लेकर लगातार बिहार पुलिस नए-नए खुलासे कर रही थी. पुलिस का कहना है कि परीक्षा के पहले ही सेटर गैंग द्वारा पेपर को आउट कर दिया गया था और कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी मुहैया करा दिया गया था. पेपर लीक में एक बड़े गैंग का हाथ सामने आया है. सेटिंग करने वाले गैंग ने परीक्षार्थियों से 10-10 रुपए तक लिये थे. बिहार पुलिस की टीम ने इस प्रकरण में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसके बाद आयोग द्वारा अंतत: परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.इस संबंध में बीपीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 15 मार्च को आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 15 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा रद्द होने से निश्चित रूप से अभ्यर्थियों को मायूसी हाथ लगेगी. देखना होगा कि 15 मार्च की परीक्षा को रद्द करने वाला आयोग परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कब करता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल