71 Views
कोकराझार, 9 अगस्त: सारा बीटीआर बंगाली फेडरेशन के केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष एव मुख्य सालाहाकार मंटू दे नें कोकराझार में बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो के आवास में 52 जन लोगो को लेकर यूपीपीएल दल मे शामिल हुवा। यहां बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो, कार्यकारी सदस्य गोबिंद बासुमतारी, माधब छेत्री सहित अन्य यूपीपीएल के नेता उपस्थित थे। यूपीपीएल दल मे शामिल होने के बाद मंटू दे नें पत्रकारो के साथ बातचीत मे कहा की बंगाली जाति के उन्नति के लिए संगठन मे रहकर जो कार्य नहीं कर सके है, वह काम करने के उदेश्य से प्रमोद बोडो के नेतृत्व यूपीपीएल दल मे शामिल हुवा हूँ।