फॉलो करें

बीटीसी में हिंदीभाषी समुदाय से नोमिनेटेड एमसीएलए की मांग — अखिल हिंदीभाषी युवा छात्र परिषद ने चीफ हंग्रामा मोहिलारी को सौंपा ज्ञापन

204 Views
अखिल हिंदीभाषी युवा छात्र परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य हंग्रामा मोहिलारी से मुलाकात कर हिंदीभाषी समुदाय को परिषद में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय समिति के महासचिव रामनिवास कुमार और कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने किया। इस दल में कोकराझार, चिरांग, उदालगुड़ी, बक्शा और तामूलपुर जिलों की जिला समितियों के सदस्य शामिल थे।
बैठक के दौरान परिषद प्रतिनिधियों ने बिटिसी क्षेत्र में हिंदीभाषी समुदाय के बढ़ते योगदान का उल्लेख करते हुए एक नामित (नॉमिनेटेड) एमसीएलए पद हिंदीभाषी समाज को देने की मांग की। इस अवसर पर परिषद की ओर से BTC चीफ हंग्रामा मोहिलारी को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी गईं।
बीटीसी चीफ हंग्रामा मोहिलारी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और हिंदीभाषी समुदाय से एक नॉमिनेटेड एमसीएलए दिए जाने पर सकारात्मक आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी छठ पर्व को देखते हुए बीटीसी क्षेत्र की 120 छठ पूजा समितियों को प्रति समिति 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
परिषद ने बीटीसी प्रशासन के इस सहयोग का स्वागत करते हुए इसे हिंदीभाषी समाज के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल