प्रे.स. अयोध्या, 22 जनवरी: आज के दिन, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि मानी जाती है। इस भावपूर्ण अवसर को स्मरण करने और अपने आराध्य के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इनमें से कई ऐसे भक्त भी हैं जो पिछले वर्ष इसी दिन अयोध्या में मौजूद थे और उस ऐतिहासिक क्षण को दोबारा जीने की अभिलाषा लेकर आज फिर रामनगरी में उपस्थित हुए हैं।
हालांकि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंचांग के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन 11 जनवरी को त्रिदिवसीय ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के तहत संपन्न हो चुका है, फिर भी आधुनिक कैलेंडर के अनुसार 22 जनवरी को विशेष मानने वाले श्रद्धालु इस दिन को पुनः उत्सव की भांति मना रहे हैं।
प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने पुण्यसलिला सरयू में स्नान कर श्रीराम लला के दर्शन हेतु लंबी कतारें लगानी शुरू कर दीं। ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की थीं। ब्रह्म मुहूर्त से ही राम मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा।
हनुमान गढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन और अन्य प्रमुख मंदिर भी भक्तों से भरे हुए हैं। होटल और धर्मशालाएं पहले से ही श्रद्धालुओं द्वारा आरक्षित कर ली गई थीं। महाकुंभ से लौटकर पुनः अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों की संख्या भी काफी बड़ी है।
श्रद्धालुओं से भरी खचाखच पार्किंग और अयोध्या के बाजारों की चहल-पहल इस अवसर के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शाती है। स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केंद्र, अयोध्या धाम।





















