फॉलो करें

बुटीक्स ऑफ इंडिया का ‘फेस्टिव एडिशन’ एग्जिबिशन शुरू

65 Views
आगामी गणगौर तीज, बिहू व ईद के मद्देनजर एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध
गुवाहाटी, 4 अप्रैल। खानापाड़ा स्थित होटल विवांता में वृहस्पतिवार से बुटीक्स ऑफ इंडिया (बीओआई) के तत्वावधान में 37वां ‘फेस्टिव एडिशन’ नामक एग्जिबिशन का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी सह बिक्री का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में  फिक्की नॉर्थईस्ट चैप्टर की चेयरपर्सन श्वेता जिंदल व विशिष्ट अतिथि के रूप में लीडरशिप ट्रेनर तिनत अतीफा मसूद ने श्रीमती मीरा देवी अग्रवाल, बीओआई के संस्थापक तथा सीईओ संजय अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा की आगामी गणगौर तीज, रंगली बिहू व ईद के मद्देनजर एक्सक्लूसिव कलेक्शन उपलब्ध हैं। इन त्योहारों के के लिए आयोजित इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशंस में युवती एवं महिलाओं को लेटेस्ट ट्रेंड के फैशनेबल कपड़ो से लेकर आभूषण व एसोसरिज एक छत तले उपलब्ध हैं। बुटीक्स ऑफ इंडिया के इस फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन में देश के विभिन्न हिस्सों से 50 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। देश की कई नामी गिरामी डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए परिधान, आभूषण सहित घरेलू साज- सज्जा की वस्तुएं उपलब्ध हैं।
देश भर के प्रीमियम ब्रांडों के साथ फैशन में स्थानीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए इस बार एग्जिबिशंस में फेस्टिव कलेक्शन के साथ पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि बीओआई की इस दो दिवसीय प्रदर्शनी सह बिक्री में युवतियों एवं महिलाओं के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के कलेक्शन की भरमार हैं। उनका मानना है कि बीओआई न केवल खरीदारी करने की जगह है, बल्कि कई छोटे नवोदित उद्यमियों के लिए एक व्यापार मंच भी है, जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। उल्लेखनीय है की  लेडीज सर्कल इंडिया 158 गुवाहाटी के सहयोग से बीओआई समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा इसका समापन शुक्रवार को होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल