141 Views
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अग्रतला के धर्मपरायण संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया द्वारा अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा लगाया गया। स्वयं अशोक कुमार बगङिया ने गौमाता को भोजन अर्पित करते हुए श्री शिलचर गौशाला में एक दुधारू गाय दान करने का संकल्प लिया। भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा मदन सिंघल मोहिनी अग्रवाल लक्ष्मी नारायण शर्मा माणक पटवा अमल तिवारी रोहित शाह नविन जैन हनुमान जैन ( भाईजी), किशन राठी सांवर मल काबरा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। ज्ञातव्य है कि अशोक कुमार बगङिया द्वारा नृसिंह अखाड़ा मंदिर में अनेक भंडारे लगाए गए। उपस्थित भक्तों ने सराहना की तथा उनके उतम स्वास्थ्य एवं स्वस्थ चिंतन की कामना की। हलवा पुङी एवं मिक्स शब्जी सैंकड़ों भक्तों में कङकती धूप में वितरित किया गया। श्याम बाबा का मंदिर बनने के बाद अन्नपूर्णा सेवा के तहत समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल द्वारा स्वादिष्ट एवं शुद्ध प्रसाद बनवाकर भक्तों में वितरित किया जाता है। स्वैच्छिक रुप से कोई भी भक्त किसी भी देवी देवताओं का भंडारा अपनी क्षमता एवं भक्ति के अनुसार करवाना चाहे तो प्रबंधन समिति सदैव तत्पर रहती है। जन्म दिन शादी की सालगिरह एवं अन्य मांगलिक अवसरों छोटे छोटे भंडारे आयोजित किया जा सकता है बशर्ते लोग धर्म कर्म के साथ आये।




















