146 Views
बरपेटा: 16 अक्टूबर को सुबह बाक्सा जिला के शालबारी स्थित खाग्राबारी बेकी नदी में नौका डूबने से एक महिला लापता हो गई, वहीं नौ लोगों को गंभीर परिस्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार पेशे से मजदूर दस पुरुष-महिला का दल बाक्सा खाग्राबारी से मजदूरी करने नौका से चुनबारी जा रहे थें। अचानक बेकी नदी के तीव्र प्रवाह के कारण नौका का संतुलन खो गया और डूब गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौ लोगों को जीवित बचा लिया गया जबकि एक महिला मजदूर पानी के प्रवाह में बह गयी। नौ मजदूरों को बरपेटा रोड के चिकित्सालय में और दो को गंभीर हालत में बरपेटा फखरूद्दीन अली अहमेद चिकित्सालय में भेजा गया है। लापता मज़दूर महिला खाग्राबारी गांव के जगदेव राम रविदास की पत्नि लख्मिणी रविदास(43) के रुप में बताया गया है। सुबह 10 बजे से ही गोबर्दना पुलिस और एस डी आर एफ लापता महिला की तलाश चला रहीं परन्तु समाचार लिखे जाने तक महिला के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सका था। मालुम हो कि नौका पर दस मजदूरों के अलावा कुछ मवेशी भी थे।स्थानीय लोगों के अनुसार नौकाचालक के गलती के कारण यह हादसा हुआ। BhaskarMAJHI BPRD