165 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती नवम्बर:– आगामी छठ पूजा को देखते हुए दुमदुमा की लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा इस वर्ष भी बेहतर छठ पूजा घाटों के आयोजन पर पुरस्कृत किया जाएगा । लोक संस्कृति विकास मंच के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 19 नवम्बर को संध्या अर्घ्य और 20 नवम्बर को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर इस महा छठ पर्व का समापन होगा और इसके आयोजन लिए वृहत्तर दुमदुमा अंचल के छठ पूजा घाट समितियों द्वारा व्रत धारियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा । इसके निर्णय के लिए एक पैनल समिति बनाई गई है।विभिन्न नदी घाट पर व्रतधारियों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा , सुरक्षा पर सर्वेक्षण के लिए गठित पैनल कमिटी के निरीक्षण कर्ता चयनित किया गया है । बृहत्तर दुमदुमा अंचल के दुमदुमा शहर के अंतर्गत कुम्हारी पट्टी ,कोलिया पानी, ऊंचा माटी, मछुआ पट्टी एवं आठ नंबर सुकरिटिंग, रूपाई साइडिंग, बङहापजान, लोंगसवाल, तालाप, टिपुक,धौला,काकोपथार एव फिलोबाङी अंचल के अंतर्गत होने वाली छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले वर्ष भी मंच ने छठ पूजा घाट पर बेहतर सुविधाओं के लिए चयनित समिति को पुरस्कृत किया था ।