फॉलो करें

बेहुल में तीन दिवसीय शिव मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को

221 Views

शिलचर 8 जून। श्रद्धा-भक्ति के बीच हैलाकांदी जिले के बेहुल बस्ती में मंगलवार को नवनिर्मित शिवमन्दिर का प्रतिष्ठा समारोह आरंभ हुआ है जो तीन दिन चलेगा। बुधवार समारोह के दूसरे दिन यज्ञ मंडप में बने वेदियो के पूजन-अर्चन के पश्चात मुख्य यजमान काछाड़ जिले के फकिरटिला निवासी समाजसेवी शंकर नुनिया व उनकी धर्मपत्नी मीरा रानी नुनिया सहित पुरोहितों ने आहुति दी।

आज ही नवनिर्मित मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए लाये गये देवाधिदेव शिव एवं माता पार्वती, नन्दी की मूर्ति को जलाधिवास, फलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, धूपाधिवास व सज्जाधिवास दिया गया। बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से मूर्तियों को लेकर नगर परिक्रमा किया जायेगा।

तत्पश्चात मन्दिर प्रतिष्ठा हेतु शिखर पूजन व मन्दिर का संचार किया जायेगा, इसके बाद मन्दिर के गर्भगृह में शिव-पावर्ती की मूर्ति व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। बृहस्पतिवार को ही साम चार बजे एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से आयनाखाल चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विजेन्द्र सिंह राठौर फीता काटकर मन्दिर का उद्घाटन करेंगे।

बरमबाबा मन्दिर के पूरोहित पंडित प्रमोद उपाध्याय (पिंटू) के नेतृत्व में कुल छ: पूरोहित मंडली प्रतिष्ठा में लगे हुए हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल