फॉलो करें

बैंकॉक व थाईलैंड में स्वर्ण पदक विजेता अजय कुमार सरोज को डीआरएम ने किया सम्मानित

113 Views
शीतल निर्भीक ब्यूरो 
वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग स्टेशन उपमुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत अजय कुमार सरोज ने बैंकॉक थाईलैंड में 12 से 16 जुलाई 2023 तक आयोजित 1500 मीटर दौड़  में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही  उन्होंने चीन के हाँगजाँग में 2अप्रैल से 9अप्रैल 2023 तक आयोजित “एशियन गेम्स प्रतियोगिता” में 1500 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस दौरान अजय कुमार सरोज की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव अपने कार्यालय में सम्मानित कर बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।
उल्लेखनीय है वाणिज्य विभाग में उप‌मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत अजय कुमार सरोज वाराणसी के प्रयागराज के निवासी हैं। इनका चयन अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक गेम के लिए भी हुआ है। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल