फॉलो करें

बैठालांग्सू से डंकामुकाम के मुख्य सड़क हुआ तालाब। सड़क के बीच में भी विशाल विशाल गड्डा। जनता ने सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप||

203 Views

संवाददाता संतोष यादव खेरनी ०४ अगस्त :-  सबका साथ,सबका बिकास का खुल रहा है पोल। ये  बस नारा कागजो में ही दिख रहा है। पश्चिमी कार्बीअंगलाग जिले के बैठालांग्सू से डंकामुकाम को जाने वाली मुख्य सड़क और.बरसिंग बे गाव तथा बोरोनसन तेरान समेत कई  अन्य गावो की हालात बहुत ही खास्ता हाल हो गई है। बैठालांग्सू से डंकामुकाम के मुख्य सड़क हुआ तालाब। सड़क के बीच में  विशाल विशाल गड्ढे हो गए हैं। उक्त सड़क से रोजाना कार्बी अंगलाग स्वायत्तशाषी परिषद  के कार्यवाही सदस्य, २० नम्बर बैठालंगसो विधानसभा क्षेत्र के विधायक, एमएसी, बैठालंगसो लोक निर्माण विभाग के एसडीओ (एस डी ओ )’ इंजीनियर, साथ ही कई विभागों के उच्च अधिकारीगण गुजरते हैं फिर भी किसी की नजर उन विशाल विशाल गड्डो नहीं पड़ती है। विशेष रूप से सडक के इस हालात को और खराब करने मे बालू को ढोने वाले ट्रको सबसे बडा योगदान  है।आम जनता को इस सडक से आवागमन मे नाको चने चबाना पड रहा है। उक्त सड़क से गुजरने वाले स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों का ड्रेस गंदा पानी से गंदा हो जाता है और  काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो ने इस सडक के बारे मे स्थानीय विधायक व स्थानीय कार्यकारी सदस्य कार्बी अंगलाग स्वायत्त शाषीत परिषद प्राधिकरण को इस समस्या के बारे मे कई बार अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। अंततः लोगो ने संवाददाताओ को इसकी जानकारी दी। सडक की हालात इतनी खराब है कि किराए पर गाडी वाले इधर आना चाहते।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल