फॉलो करें

बॉयफ्रेंड के साथ किसी और को देखा तो प्रेमिका ने गले में घोंपा चाकू

179 Views

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रेस्टॉरेंट रंगला पंजाब में आदर्श नगर की रहने वाली शिवानी और आशीष लगभग एक साल से जॉब कर रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. कई महीनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर कुछ महीनों बाद रेस्टॉरेंट में जॉब करने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली रीना की एंट्री हुई.

रेस्टॉरेंट में रीना के आने के कुछ दिन बाद से ही आशीष और रीना के बीच बातचीत काफी बढ़ गई. इसके साथ आशीष और शिवानी में दूरियां बढ़ती गईं और नौबत यहां तक आ गई कि आशीष ने अपनी पहली प्रेमिका शिवानी का मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया, जिससे शिवानी काफी बौखला गई.

अपने प्यार को दूर होता देख शिवानी ने प्यार में विलेन बनी रीना को आदर्श नगर स्थित अपने किराए के रूम में बात करने बुलाया. जैसे ही रीना रूम में पहुंची तो सबसे पहले शिवानी ने उसका मोबाइल छीनकर जमीन में पटककर रीना का मोबाइल तोड़ दिया, इसके बाद दोनों में मारपीट चालू हो गई.

इसी बीच शिवानी ने मौका पाकर रूम में ही रखे सब्जी काटने वाले चाकू से रीना पर वार कर दिया, जिससे उसके गले में चोट आई. घायल रीना को आरोग्य मल्टीकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार के बाद फिलहाल रीना अभी खतरे से बाहर है. रीना पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी प्रेमिका शिवानी अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

देहात थाना प्रभारी जी एस उइके ने बताया कि घायल रीना की शिकायत पर आरोपी शिवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रही है. उसकी लास्ट लोकेशन जबलपुर सर्च हुई थी. उसके बाद से अभी तक आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है. आरोपी शिवानी की तलाश जारी है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल