फॉलो करें

बोड़ोलैंड में शांति, समन्वय का प्रतिफलन है यह खेल : मुख्यमंत्री

63 Views

कोकराझाड़ (असम), 05 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि बोड़ोलैंड की शांति और समन्वय खेल के माध्यम से प्रकाशित हो रही है । उन्होंने घोषणा की कि 110 करोड़ रुपए की लागत से कोकराझार में एक बड़ा स्टेडियम सरकार बनाएगी।
ये बातें आज मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कोकराझार में आयोजित 132वें डूरंड कप मैच के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा मैच डूरंड कप का कोकराझार में होना गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के हाथों इसका उद्घाटन होना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है । उन्होंने राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि समय-समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त होते रहने के लिए मैं उनका आभारी हूं।
ज्ञात हो कि आज डूरंड कप मैच का उद्घाटन करने कोकराझार पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के असम पहुंचने पर कोकराझार हेलीपैड पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
कोकराझार के साईं स्टेडियम में डूरंड कप के 132वें संस्करण के उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारत के थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, असम सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री नंदिता गार्लोसा, उर्खाओ गौरा ब्रह्म, बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोड़ो समेत कई सेना, केंद्र सरकार व राज्य सरकार के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल