फॉलो करें

बोवाली चाय बागान के किसान-मजदूरों ने लखीपुर एसडीओ ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन

436 Views

चेंजुर बोआली चाय बागान के कृषकों और श्रमिकों ने पटवारी अब्दुल सलाम द्वारा अन्याय पूर्वक उनकी जमीन बाहरी लोगों को एलाट करने के खिलाफ लखीपुर एसडीओ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार 200 वर्षों से वहां निवास कर रहे लोगों की जमीन चुपके चुपके पटवारी अब्दुल सलाम द्वारा रिश्वत लेकर दूसरे को एलॉट करवाया जा रहा है जैसे ही गांव वालों को इसकी जानकारी मिली उनमें क्षोभ फैल गया। आज लखीपुर में लैंड एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग थी, इसके पहले ही गांव वालों ने धरना प्रदर्शन से एसडीओ ऑफिस को गूंजा दिया। पटवारी की बेईमानी नहीं सहेंगे, चाय बागान की जमीन दूसरों को देने नहीं देंगे, बेईमान पटवारी जल्दी हटाओ, चाय बागान वासी एक हो, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम-जय श्री राम आदि नारे लग रहे थे।

चाय बागान की सर प्लस जमीन, खास जमीन, सीलिंग जमीन आदि चाय बागान के भूमिहीन लोगों को पट्टा दिया जाए, यह मांग बरसों पुरानी है। उसे ही आज फिर से आवाज दी जा रही थी। एसडीओ एल किंगथे ने ज्ञापन कार्यालय के बाहर निकल कर स्वीकार किया और कहा कि उनके पास बोवाली ग्रांट के जमीन एलॉटमेंट के जो भी प्रस्ताव आएंगे, आज की मीटिंग में उसे कैंसिल कर दिया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में राष्ट्रभाषा एवं चाय जनगोष्टी उन्नयन मंच के मुख्य संयोजक दिलीप कुमार, बोवाली के वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर प्रजापति, दुर्गा प्रसाद कानू, शत्राजीत प्रजापति, अभिषेक कानू, शीतल प्रजापति, रामकुमार प्रजापति, गौतम प्रजापति, अमित कानू, प्रदीप कानू तथा प्रेरणा भारती की संपादक श्रीमती सीमा कुमार भी उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल