कोकराझार , 20 सितंबर । कोकराझार के उल्टापानी में हुवे मुटभेड़ में मारे गए दो युवकों की घटना बहुत दुखत है। यह मंतव्य बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो का है । कोकराझार शहर के बोडोफा नगर में स्थित बीटीसी सचिवालय में संवाददाताओं के साथ हुवे साक्षत्कार में बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो ने कहा कि कभी भी निर्दोष लोगों को ऐसे ही मार दिया जाय, यह हम कभी नही चाहते है । यह आज की बात नही है बोडोलैंड इलाके में दशको दशक से ऐसी घटना हो रही है । इन सारे घटनाओं की स्थाई समाधान लाने की जरूरत है कहते हुवे प्रमोद बोड़ो ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा को इस घटना की ओर नज़र बनाये रखने का अनुरोध किया हूं, साथ ही कहा कि किसी बी बेक़सूर युवक की बिना कारण मौत न हो यही कामना सभी करते है । इस घटना की जांच होने की बात बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो ने कहा है । बिना कारण बीटीआर इलाके में हत्या, हिंसा की वारदात न हो इसका पुलिश प्रसासन से आह्वाहन किये है । साथ ही कहा कि बोड़ो समाज मे कुछ ऐसे लोग है जो अस्त्र शस्त्र उठाने की बात करते है, मनुष्य के जीवन के साथ खेल कर उन्हें अच्छा लगता है । ऐसा परिवेश रहने से हमारे यहां शिक्षा तथा आर्थिक दिशा में आगे बढ़ने में काफी कठिनाई होगी । यह जो समय है यह बोड़ो जनगोष्टी को अस्त्र शस्त्र लेने का नही बल्कि समाज को आगे ले जाने का है । बीटीआर समझौता लागू करने का काम चल रहा है । एनडीएफबी के बिभिन्न गुटो के पुनरर्सस्थापन का काम चल रहा है । उन्होंने 274 केस के मामले में क्लीन चिट मिलने की बात कही । आज कोकराझार के बोडोफा नगर स्थित बीटीसी के सचिवालय के साभागार में बिटीआर के चीफ प्रमादो बोड़ो गन सुरक्षा पार्टी ओर अबोड़ो सुरक्षा समिति के साथ एक बैठक में शामिल होने के बाद इस तरह का मन्तव्य बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो ने किया है । वही इस बैठक में कोकराझार के सांसद नव कुमार सरनिया भी शामिल थे । नव कुमार सरनिया ने कहा कि हमारा कुछ समस्या था जिसको लेकर हम बीटीआर के चीफ प्रमोद बोड़ो के साथ एक बैठक में शामिल हुवे । और सभी समस्याओ को लेकर चर्चा किया गया । वही कोकराझार के मुटभेड़ की घटना की स्टिक जांच किये जाने की बात कही ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 21, 2021
- 7:13 am
- No Comments
बोड़ो जाती के लोगो को अब अस्त्र शस्त्र उठाने का समय नही बल्कि समाज को आगे ले जाने का है – प्रमोद बोड़ो ,बीटीआर चीफ
Share this post: