फॉलो करें

ब्रह्मपुत्र में नहाने गया बच्चा डूबा

129 Views

दक्षिण सालमारा (असम), ब्रह्मपुत्र नद में नहाते समय एक 12 वर्षीय बच्चा गुरुवार को डूब गया। अपने दोस्तों के साथ वह ब्रह्मपुत्र नदमें नहा रहा था। अचानक उसे डूबता देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिशें की। लेकिन, उसका पता नहीं चलने के बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने ब्रह्मपुत्र नद में तलाशी शुरू कर दी। बच्चे का पता नहीं चल सका है। पीड़ित बच्चे की पहचान दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले के सुखचर थाना अंतर्गत बरोबालू गांव के शाकिलुर इस्लाम (12) के रूप में हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल